चकमा देकर डेढ़ लाख के जेवर ले उड़ा ठग

दुकानदार ने बरही थाना में दिया है आवेदन गायब जेवर की कीमत डेढ़ लाख बतायी गयी है बरही : ग्राहक बन कर आये एक ठग ने बरही चौक तिलैया रोड पर स्थित सोने -चांदी की दुकान से दुकानदार को चकमा देकर सोने के जेवर (डेढ़ लाख रुपये) उड़ा लिया. घटना मंगलवार को दिन में लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:46 AM
दुकानदार ने बरही थाना में दिया है आवेदन
गायब जेवर की कीमत डेढ़ लाख बतायी गयी है
बरही : ग्राहक बन कर आये एक ठग ने बरही चौक तिलैया रोड पर स्थित सोने -चांदी की दुकान से दुकानदार को चकमा देकर सोने के जेवर (डेढ़ लाख रुपये) उड़ा लिया. घटना मंगलवार को दिन में लगभग साढ़े 12 बजे की है. दुकानदार विजय कुमार सोनी ने बताया कि ठग की उम्र 35 वर्ष होगी.
वह देखने में स्मार्ट व फौजी जवान लग रहा था. उसने सबसे पहले 85 रुपये की चांदी की एक ताबीज खरीदी. जेब से पांच- पांच सौ की गड्डी निकाल कर उसमें से भुगतान किया. दुकानदार ने शेष पैसे उसे लौटा दिये. इसके बाद उसने बच्चे के लिए सोने के लॉकेट दिखाने के लिए कहा. फिर सोने की नथुनी, कान की बाली व दुकानदार के सोने की अंगूठी को भी दिखाने के नाम पर निकलवा लिया. उसने दुकानदार से कहा कि सभी जेवर एक पैकेट में डाल दें. पत्नी बगल की दुकान में है. वह खरीदारी करने आ रही है. आकर पसंद कर लेगी. दुकानदार ने सभी जेवर एक छोटे से पर्स में डाल कर रख दिया. इसके बाद ठग ने दुकानदार से एक चांदी की पायल की मांग की. पायल पसंद करने के बाद दुकानदार से कहा कि इसमें घुंघरू लगा के रखना. वह पत्नी को लेकर आ रहे हैं.
दुकानदार विजय सोनी पायल में घुंघरू लगाने लगा. अचानक उसकी नजर शोकेस पर गयी, तो देखा कि वहां रखे जेवर के पर्स को लेकर ठग गायब हो गया है. ठग दुकानदार को पायल और घुंघरू में फंसा कर पर्स लेकर फरार हो गया. दुकानदार ने बाहर जाकर देखा, तो ठग कही नजर नहीं आया. लोगों ने बताया कि घटना के समय उसकी दुकान से थोड़ी ही दूर एक जाइलो कार खड़ी थी. इसमें एक महिला आैर दो युवक बैठे हुए थे. लोगों का अनुमान है कि वह ठग उसी कार से फरार हो गया है. दुकानदार विजय सोनी ने बरही थाना में आवेदन दिया है. इसमें गायब जेवर की कीमत डेढ़ लाख बतायी गयी है.
दशहरा से पहले भी उसकी दुकान में इसी तरह की घटना हुई थी. इसमें दो महिला बच्चों के साथ विजय सोनी की दुकान में आयी थी. चांदी के कुछ सामान की खरीदारी की थी. इसी दाैरान चांदी के कई जेवरात की चोरी कर ली गयी थी. इसकी कीमत लगभग पांच हजार थी.