Advertisement
गो रक्षा से मनुष्यों का होता है कल्याण
हजारीबाग : सीतागढ़ा पिंजरापोल गोशाला परिसर में मंगलवार को गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया. पंडित सुरेंद्र मिश्रा एवं योगेंद्र मिश्र ने राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा करायी. गोपाष्टमी मेला के संयोजक सीपी जैन ने पूजा की. उन्होंने कहा कि गाय की हमेशा रक्षा करनी चाहिए. इससे मनुष्यों का कल्याण होता है. मेला […]
हजारीबाग : सीतागढ़ा पिंजरापोल गोशाला परिसर में मंगलवार को गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया. पंडित सुरेंद्र मिश्रा एवं योगेंद्र मिश्र ने राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा करायी. गोपाष्टमी मेला के संयोजक सीपी जैन ने पूजा की. उन्होंने कहा कि गाय की हमेशा रक्षा करनी चाहिए. इससे मनुष्यों का कल्याण होता है. मेला में खानपान के स्टॉल लगाये गये थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत -संगीत प्रस्तुत किये गये.
एलआइसी व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक से दिये जा रहे लोन एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी मेला में आये लोगों को दी गयी. बीएसएफ की ओर से भी स्टॉल लगाये गये थे. इसमें लोगों ने जरूरत के घरेलू सामान की खरीदारी की. मेला में आनेवाले लोगों के लिए पिंजरापोल सोसाइटी की ओर से नि:शुल्क वाहनों की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर सोसाइटी के सचिव सुमेर सेठी, उपसचिव दिनेश खंडेलवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, संयोजक चंद्रप्रकाश जैन, ब्रजकिशोर जायसवाल, लता जैन, मंजु जैन, सोमा, पनु, वर्षा जैन मौजूद थे.सोसाइटी का चुनाव 14 को : पिंजरापोल सोसाइटी के पदाधिकारियों का चुनाव 14 नवंबर को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement