बरकट्ठा हाट बाजार का कारोबार प्रभावित

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के मार्केट व हाट बाजारों में आये लोगों को बुधवार को काफी परेशानी हुई. दुकानदारों ने 500 और 1000 रुपये के नोट लेने से इनकार कर दिया. इससे बरकट्ठा के लोगों को काफी परेशानी हुई. दुकानदारों ने 10, 20 आैर 50 रुपये के सामान खरीदने पर बड़े नोट नहीं लिये. लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:15 AM
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के मार्केट व हाट बाजारों में आये लोगों को बुधवार को काफी परेशानी हुई. दुकानदारों ने 500 और 1000 रुपये के नोट लेने से इनकार कर दिया. इससे बरकट्ठा के लोगों को काफी परेशानी हुई. दुकानदारों ने 10, 20 आैर 50 रुपये के सामान खरीदने पर बड़े नोट नहीं लिये. लोग रुपये को लेकर इधर-उधर भटकते रहे. बाजार में 100, 20, 50, 10 के रुपये कम मिले.
रुपये नहीं मिलने से कई लोग दूर-दराज नहीं जा सके. बरकट्ठा के सभी पेट्रोल पंपों पर मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों में तेल भराने के लिए लंबी लाइन लगी रही. शादी की खरीदारी करने आये लोगों को भी काफी परेशानी हुई. सभी जेवर प्रतिष्ठानों में बड़े नोट से ज्वेलर्स की खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ रही. बुधवार को सभी बैंक और डाकघर के बंद रहने से लोग अपने बड़े नोटों को बदल नहीं पाये.

Next Article

Exit mobile version