बरही. हिंदू धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपनाने वाले स्थानीय चार लोगों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने हंगामा किया. संगठन के लोगों ने उनके घर जा कर उन पर हिंदू धर्म में वापस आने के लिए दबाव बनाया. दबाव पर वे लोग हिंदू धर्म में फिर से वापस आना स्वीकार कर लिया. इसके बाद संगठन के लोग दो लोग, राजू साव व गणेश कुमार केशरी उर्फ भोला को बरही थाना ले गये.
यहां दोनों लोगों से संगठन के लोगों ने लिखित आवेदन दिलवाया. आवेदन में राजू साव व गणेश कुमार केसरी उर्फ भोला ने लिखा है कि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपना लिया था. अब वे पुन: अपने हिंदू धर्म में वापस आ गये हैं. मौके पर हिंदू संगठन के गुरुदेव गुप्ता, चंदन साव, मनीष विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.