जाम में फंसे एसपी भीमसेन टुटी
इचाक : इचाक मोड़ एनएच 33 पर बाजार लगने से बुधवार को आवागमन घंटों बाधित रहा. जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बरही की ओर से विभागीय काम कर लौट रहे जिले के एसपी भीमसेन टुटी लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. पुलिस बल के पंहुचने पर […]
इचाक : इचाक मोड़ एनएच 33 पर बाजार लगने से बुधवार को आवागमन घंटों बाधित रहा. जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बरही की ओर से विभागीय काम कर लौट रहे जिले के एसपी भीमसेन टुटी लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे.
पुलिस बल के पंहुचने पर एसपी की गाड़ी को जाम से निकाला गया. उन्होंने इचाक पुलिस को डांटते हुए सड़क पर बाजार लगाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इचाक मोड़ में बुधवार और रविवार को बाजार लगने से ऐसी स्थिति होती है.