बड़े नोटों की वैधता खत्म करने का स्वागत

केरेडारी़ : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से भ्रष्टाचार आैर अर्थव्यवस्था में काला धन को खत्म करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 500 आैर 1000 रुपये के नोट को गैर कानूनी घोषित करने पर केरेडारी के अधिकांश लोगों ने स्वागत किया है. छोटे- बड़े होटलों के मालिकों आैर अन्य दुकानदारों ने 500 आैर 1000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:16 AM
केरेडारी़ : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से भ्रष्टाचार आैर अर्थव्यवस्था में काला धन को खत्म करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 500 आैर 1000 रुपये के नोट को गैर कानूनी घोषित करने पर केरेडारी के अधिकांश लोगों ने स्वागत किया है. छोटे- बड़े होटलों के मालिकों आैर अन्य दुकानदारों ने 500 आैर 1000 रुपये के नोटों को नहीं लिया. चाय दुकान में भी इसका असर दिखा़ युवा वर्ग के विकास कुमार, प्रेम कुमार व नरेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कदम से सरकार को काला धन रखने वालों पर नकेल कसने में आसानी होगी.
पेट्रोल पंप आैर क्लिनिकों में आनेवाले लोगों को हुई परेशानी : सबसे अधिक परेशानी केरेडारी पेट्रोल पंप आैर क्लिनिकों में आनेवाले लोगों को हुई. छठ पूजा में आये मेहमानों को 500 आैर 1000 रुपये के नोट का चेंज नहीं होने के कारण परेशानी हुई.
सकते में थीं गांव की महिलाएं : इस खबर के बाद से ग्रामीण महिलाएं सकते में हैं. केरेडारी की सुनीता देवी ने बताया कि कई महिलाएं अपने घरों में स्टॉक मनी रखती हैं. इसमें से अधिकांश 500 आैर 1000 के ही नोट हैं. पुराने नोट के नहीं चलने के नाम पर महिलाएं सहमी हुई थीं. महिलाओं को बताया गया कि ये नोट बैंक या डाकघर में बदल कर दूसरा नोट दिया जायेगा़ इसके बाद महिलाअों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version