17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

175 बैंक 10 से आठ बजे तक खुले रहेंगे

हजारीबाग : हजारीबाग जिले भर में पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने की सूचना मिलते ही आठ नवंबर की रात सभी एटीएम में भीड़ लग गयी. सबसे अधिक भीड़ एनएच-33 एसबीआइ मेन ब्रांच एटीएम में दिखी. रात के 12 बजे तक हर लोग एटीएम से निकासी करने में लगे हुए थे. सुबह […]

हजारीबाग : हजारीबाग जिले भर में पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने की सूचना मिलते ही आठ नवंबर की रात सभी एटीएम में भीड़ लग गयी. सबसे अधिक भीड़ एनएच-33 एसबीआइ मेन ब्रांच एटीएम में दिखी. रात के 12 बजे तक हर लोग एटीएम से निकासी करने में लगे हुए थे.
सुबह बुधवार को हजारीबाग के सभी बाजार व सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में व्यापक असर दिखा. कारोबार पूरी तरह से प्रभावित था.
बैंक सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे : डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि हजारीबाग जिले के सभी राष्ट्रीयकृत 29 बैंकों की 146 शाखा अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी. बैंक में सभी ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिले, इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. बैंक के बाहर और अंदर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे.
डीसी-एसपी ने मुख्य सचिव के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग : डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी भीम सेन टुटी व एलडीएम एनके सिंह ने मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले की स्थिति की जानकारी दी. डीसी ने बताया कि 10 नवंबर को सभी बैंक खुलेंगे. ग्राहकों को सुविधा मिलेगी. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसपी ने जानकारी दी कि सभी बैंकों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल का चार्ट तैयार हो गया है. सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.
एकाउंट में जितना चाहें जमा कर सकते हैं 5000 व 1000 रुपये के नोट
एकाउंट में 500 व 1000 रुपये के जितने चाहे नोट जमा कर सकते हैं. इसकी कोई सीमा तय नहीं है. ग्राहक पैसा जितना चाहे अपने एकाउंट में जमा कर सकते हैं. ग्राहकों को बैंक से सिर्फ चार हजार रुपये निकासी करने पर अगले दो दिनों तक मिलेंगे. जिस ग्राहक का बैंक में एकाउंट नहीं है, वह ग्राहक पांच सौ और एक हजार के नोट जमा करना चाहता हैं, तो उसे अपने पहचान पत्र के साथ बैंक से फार्म लेकर पैसा जमा कर सकता है.
24 घंटे तक काम करेगा कंट्रोल रूम डीएसपी शहदेव साव प्रभारी होंगे
शहर के दाता मतदाराशाह मजार के सामने जिला कंट्रोल रूम 24 घंटा काम करेगा. सीसीआर डीएसपी शहदेव साव कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे. इस कंट्रोल रूम में 500 और 1000 रुपये जमा लिये जायेंगे. ग्राहकों को चेकबुक जारी होगा. सुबह आठ बजे से दो बजे तक बैंक ऑफ इंडिया और दोपहर दो बजे से आठ बजे तक एसबीआइ के कर्मी कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे. कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 264159 और 9471701252 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें