हजारीबाग. हजारीबाग के किसी भी डाक घर में हजार और पांच सौ का नोट एक्सचेंज नहीं हो पाया. डाकघर के ग्राहक निराश हुए. हजारीबाग डाक अंचल में 62 उप डाकघर और दो प्रधान डाकघर है.इस अंचल में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा राजस्व जिले आते हैं.
इन जिलों में हजारों की संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक हैं. केंद्र सरकार के द्वारा हजार और पांच सौ के नोट बंद कराये जाने के बाद ग्राहकों को बताया कि वे पोस्ट ऑफिस से भी नोट जमा व बदल सकते हैं. लेकिन गुरुवार को इन डाकघरों में केवल पैसे जमा करने का काम हुआ. जानकारी के अनुसार इन डाकघरों में सौ, पचास, बीस और दस के नोट नहीं पहुंचे थे. डाकघरों में पहले से जमा सौ,पचास और बीस के नोट भी कर्मचारियों ने ग्राहकों को पैसे नहीं दिये.केवल पैसे लिये.