25 लाख रुपये के साथ व्यवसायी गिरफ्तार

हजारीबाग : 25 लाख रुपये के साथ गया के व्यवसायी को तकिया मजार रोड (नवाबगंज) के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. संदेह के आधार पर सीसीआर पुलिस ने उसे पकड़ा. उसके हाथ में बैग था. पकड़े गये व्यवसायी की पहचान गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के 12 लव रोड निवासी अजय जैन के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:21 AM
हजारीबाग : 25 लाख रुपये के साथ गया के व्यवसायी को तकिया मजार रोड (नवाबगंज) के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. संदेह के आधार पर सीसीआर पुलिस ने उसे पकड़ा. उसके हाथ में बैग था. पकड़े गये व्यवसायी की पहचान गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के 12 लव रोड निवासी अजय जैन के रूप में हुई है़ वह जिला परिषद चौक से पैदल बैग लेकर इंद्रपुरी जा रहा था़ पुलिस उसे पकड़ कर नियंत्रण कक्ष ले गयी. जहां पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को बैग में रुपये नहीं होने की बात बतायी.
बाद में अजय जैन ने कहा कि बैग में मात्र दो लाख रुपये हैं. हालांकि जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें पॉलिथीन में रखे हजार-हजार के नोट के 25 बंडल बरामद किये गये. इस बाबत पूछताछ में उसने अलग-अलग बयान दिया.
एसडीओ ने रुपये से संबंधित दस्तावेज की मांग की : सीसीआर डीएसपी सहदेव साव ने रुपये बरामदगी की जानकारी एसडीओ शशिरंजन को दी. एसडीओ नियंत्रण कक्ष में पहुंचे और रुपये से संबंधित दस्तावेज की मांग की. व्यवसायी ने एसडीओ व डीएसपी को बताया कि वह कपड़े का व्यवसायी है. रुपये लेकर महाजन को देने जा रहे थे. डीएसपी सीसीआर ने बताया कि व्यवसायी के बैग से 24 लाख 99 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version