हजारीबाग : एक युवक का शव बरामद किया गया है. आरोप है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक सुजीत कुमार गुप्ता (पिता तालेश्वर साव) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवालू गांव का रहनेवाला था.
वह कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमदाग में मामा के घर रह कर पढ़ाई करता था. मार्खम कॉलेज, हजारीबाग के बीए पार्ट-वन का छात्र था. शव हजारीबाग पुराना बस स्टैंड के पास 12 फरवरी की सुबह मिला है.
क्या है मामला : दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुजीत का प्रेम रूपलाल यादव की पुत्री के साथ चल रहा था. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि इस संबंध में कई बार रूपलाल यादव के परिजन के साथ तकरार भी हुआ है. 11 फरवरी की सुबह सुजीत कॉलेज जाने कह कर घर से निकला था. शाम को घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद 12 फरवरी की सुबह हजारीबाग बस स्टैंड से अजीत का शव बरामद हुआ. इस बाबत सदर थाना में कांड संख्या 108/14 दर्ज किया गया. इसमें तालेश्वर साव के बयान पर रूपलाल यादव की पत्नी, रूपलाल यादव के पुत्र एवं उनके साला के लड़का को आरोपी बनाया गया है.