बरकाकाना : देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन के खिलाफ लिये गये नोट बंदी के फैसले का पूरे हिन्दुस्तान में सराहना की जा रही है.
काले धन की ताकत से देश की राजनीति में अपना वर्चस्व बनाये रखने वालों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी है. रामगढ़ नगर परिषद के चुनावों में भी पैसे का बोलबाला खत्म होता दिख रहा है. यह बात लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र ठाकुर ने पार्टी नगर परिषद प्रत्याशी सह रामगढ़ जिलाध्यक्ष रंजीत राम के जनसंपर्क अभियान के दौरान कही
श्री सिंह ने कहा कि रंजीत राम की छवि से लोग काफी प्रभावित हैं. चुनावों में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. लोजपा नगर परिषद प्रत्याशी रंजीत राम ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सीसीएल आवासीय परिसर के ओल्ड माइंस में घर-घर जाकर लोगों से भेंट की. श्री राम ने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद की हर एक समस्या को नजदीक से जानता हूं. इसकी समाप्ति के लिए सारी योजना बनाने की तैयारी पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ मिल कर तैयार किया जा रहा है. इस दौरान कई लोगों ने पार्टी पर आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के जिला प्रवक्ता रोहित प्रकाश ने सभी लोगों को पार्टी के नीति-सिद्धांतों की शपथ दिलायी.
अभियान के दौरान लोगों ने रंजीत राम को अपना समर्थन देने की बात कही. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ललकू पासवान, बृजकिशोर पासवान, अनवर खान, गणपत विश्वकर्मा, हुसैना बानो, रोहित प्रकाश, राजेश कालिंदी, नवीन पांडेय, मनोज करमाली, बिजेंद्र कालिंदी, सिंकदर यादव, रामशरण गिरी, पवन मुंडा, अहमद रजा, शंकर कालिंदी सहित कई लोग उपस्थित थे.