फरजी नौकरियों की जांच की मांग

कुजू : आरा के ग्रामीणों/ रैयतों की बैठक आरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता सुनील कुमार महतो उर्फ छोटे व संचालन सुरेश महतो ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विस्थापित संघर्ष मोरचा के कार्यकलाप से फर्जी रैयत बौखला गये हैं और बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वक्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 8:12 AM
कुजू : आरा के ग्रामीणों/ रैयतों की बैठक आरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता सुनील कुमार महतो उर्फ छोटे व संचालन सुरेश महतो ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विस्थापित संघर्ष मोरचा के कार्यकलाप से फर्जी रैयत बौखला गये हैं और बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
वक्ताओं ने कहा कि विस्थापित संघर्ष मोरचा/ ग्राम समिति आरा आगे भी फर्जीवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन करते रहेगी और फर्जी नौकरियों की जांच होगी. बैठक में कहा गया कि ग्रामीणों के हक-अधिकार को दबाने के लिए बिचौलिये, फर्जी लोग ठेकेदार से मिल कर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं उसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. फर्जी रैयत खाता नंबर 57 प्लॉट नंबर 501 में पुनः पत्थर, पहाड़ को खेत व जोत – कोड़ आबाद की भूमि बता कर नौकरी व मुआवजा लेने का प्रयास कर रहे हैं.
प्लॉट नंबर 501 में कई फर्जी नौकरियां ली गयी है और की जा रही है़ इसकी जांच राज्य सरकार, सीसीएल प्रबंधन व सीबीओ सीसीएल से करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने विस्थापित संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष पर लगाये गये झुठे आरोप/ छवि धुमिल करने वालों की निंदा की. ग्रामीणों ने कहा कि सीओसीपी सारूबेड़ा के अंतर्गत उनकी जमीन सीसीएल प्रबंधन, अंचलाधिकारी, ग्रामीणों की उपस्थिति में सत्यापित की गयी है.
बैठक में प्रकाश महतो, जयनंदन महतो, अमित महतो, गिरधारी महतो, गोपाल मांझी, दर्शन महतो, रामधन महतो, बलराम महतो, चितरंजन महतो, सकलदीप महतो, अशोक महतो, विजय महतो, चितामन महतो, खीरोधर महतो, विनोद महतो, अनुज कुमार महतो, प्रमोद महतो, विकास महतो, जगन्नाथ महतो व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version