बालिका में हजारीबाग व बालक में देवघर विजेता

नगरऊंटारी : 11वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित मैच मे बालिका टीम में पलामू को हरा कर हजारीबाग जिला टीम तथा बालक टीम में पूर्वी सिंहभूम को हरा कर देवघर जिला की टीम ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 8:29 AM

नगरऊंटारी : 11वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित मैच मे बालिका टीम में पलामू को हरा कर हजारीबाग जिला टीम तथा बालक टीम में पूर्वी सिंहभूम को हरा कर देवघर जिला की टीम ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया.

प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे बालक टीम मे देवघर जिला की टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिला की टीम को 38–23 से पराजित किया, वहीं बालिका वर्ग में हजारीबाग जिला की टीम ने पलामू जिला की टीम को 25–9 से हराकर कप पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व अंतिम दिन के चार सेमीफाइनल मैच के पहले सेमीफाइनल में बालिका टीम में पलामू जिला कि टीम ने लोहरदगा जिला कि टीम को 25–11 से हरा कर फाइनल राउंड में प्रवेश किया. वहीं बालिका टीम के दूसरे सेमीफाइनल में हजारीबाग कि टीम ने बोकारो कि टीम को 30–20 से हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया. वहीं बालक टीम के तहत हजारीबाग की टीम ने देवघर को 48–20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बालक व बालिका टीम को एसडीपीओ नीरज कुमार, पूर्व जिप सदस्य विजया लक्ष्मी, पूर्व प्रमुख लता देवी तथा राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. मौके पर राज्य सचिव विपीन कुमार सिंह, अध्यक्ष विकास स्वदेशी, जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नसमो के लवली आनंद, मंटु पांडेय, मनीष कमलापुरी, प्रो महमुद आलम, आलोक कमलापुरी, विनीत कुमार सहित काफी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version