संत पॉल स्कूल में अभिभावक दिवस का आयोजन
हजारीबाग : संत पॉल स्कूल में बुधवार को अभिभावक दिवस का अायोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन एसपी भीमसेन टूटी एवं डीइओ सरिता दादेल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एसपी श्री टूटी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. इन्हें अच्छे परिवेश में बौद्धिक एवं सामाजिक विकास का अवसर मिले. वहीं सरिता दादेल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने की जरूरत है.
अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल में दी जानेवाली शिक्षा की प्रति जागरूक रहें. विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. दीपा कुमारी, अभिषेक, खुशबू, सलोनी, दीपक, लक्ष्मी, नेहा, निरंजन के नाम शामिल हैं. प्राचार्य अनिमा सोरेन ने सभी अतिथि एवं अभिभावकों का स्वागत किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा मुखर्जी, डालिया सेन, सीमा सोरेन, स्वेता, कविता, रीना, हीना, सुपर्णा, प्रीति जैन, सुप्रिया,रजनी, मनोरंजन, नवीन,उपेंद्र समेत शिक्षक एवं कर्मी का सहयोग रहा.