सड़क हादसे में चार घायल, एक गंभीर
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये़ मंगलवार की रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में सुभाष कुमार (18) पिता-भुनेश्वर यादव, ग्राम कोनहराकला घायल हो गये. दूसरी घटना में मनोज साव (42) पिता-बैजू साव, ग्राम घंघरी एवं हुमैरा परवीण (पति-हारूण अहमद) ग्राम-चलकुशा निवासी घायल हो गये. वहीं […]
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये़ मंगलवार की रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में सुभाष कुमार (18) पिता-भुनेश्वर यादव, ग्राम कोनहराकला घायल हो गये. दूसरी घटना में मनोज साव (42) पिता-बैजू साव, ग्राम घंघरी एवं हुमैरा परवीण (पति-हारूण अहमद) ग्राम-चलकुशा निवासी घायल हो गये. वहीं बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल हादसे में सुरेंद्र सिंह (35) पिता-रवि सिंह, ग्राम-चेचकप्पी निवासी घायल हो गये़ घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया़