7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित बच्चों से ही विकास

कटकमसांडी : कटकमसांडी हाई स्कूल में प्रखंड स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर हजारीबाग के डीएसइ शशिभूषण सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. देश के विकास के लिए बच्चों का शिक्षित होना जरूरी है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अधिक हो, इस […]

कटकमसांडी : कटकमसांडी हाई स्कूल में प्रखंड स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर हजारीबाग के डीएसइ शशिभूषण सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. देश के विकास के लिए बच्चों का शिक्षित होना जरूरी है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अधिक हो, इस पर गंभीरता बरतने की जरूरत है.
डीएसइ ने प्रखंड के सभी मुखिया पंसस वार्ड सदस्यों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की अपील की. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, बीस सूत्री अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने शिक्षकों के साथ साथ अधिकारियों व जानप्रतिनिधियों को मिलजुल कर बच्चों को स्कूल से ड्राप आउट को रोकने की बात कही.
कार्यक्रम को मुखिया शेर मोहम्मद खान, मिन्हाज हुसैन, पनु महतो, प्रेमचंद प्रसाद, सरिता देवी आदि ने भी संबोधित किया. इससे पहले डीएसइ का जिलाध्यक्ष विजय मसीह ने बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआरपी शिशुपाल सिंह, ओमप्रकाश, जुगेश्वर प्रजापति, जीवन मेहता, अखिलेश्वर, मो ऐजान बीपीओ गजाला परवीन, आदेशपाल रत्न पासवान आदि का सहयोग रहा.
कार्यक्रम में मुखिया गायत्री देवी, सुंदर मुंडा, कलावती देवी, नूरजहां, पंसस प्रयाग पासवान, जय मंगल कुजूर, मो रहमत, वरिष्ट शिक्षक सुरेंद्र डांगी, महावीर नायक, अख्तर हुसैन, चंदन मेहता, श्यामदेव यादव, संजय पंडित, विनोद रंजन, प्रमोद मेहता, उत्तम सिंह, महेंद्र प्रसाद, अजय बैठा, ग्लोरिया शाह, आशीष कुमार व प्रधानाध्यापक विजय मसीह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें