Advertisement
जंगल उजाड़ा, सड़क बनायी, वनपाल सस्पेंड
कटकमसांडी : वन्यप्राणी आश्रणी में जंगल उजाड़ कर अवैध तरीके से बनायी जा रही सड़क निर्माण को लेकर वनपाल अनिल कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है. रेंजर गोपाल चंद्रा ने बताया कि वनपाल को सीएफ ने निलंबित करते हुए जमशेदपुर भेज […]
कटकमसांडी : वन्यप्राणी आश्रणी में जंगल उजाड़ कर अवैध तरीके से बनायी जा रही सड़क निर्माण को लेकर वनपाल अनिल कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
रेंजर गोपाल चंद्रा ने बताया कि वनपाल को सीएफ ने निलंबित करते हुए जमशेदपुर भेज दिया है. मालूम हो कि कटकमसांडी के वन प्राणी आश्रणी क्षेत्र के चंदवा टोंगरी से सकरजा तक करीब पांच किलो मीटर जंगल काट कर सड़क निर्माण बिना एनओसी के करवा दिया गया. इस बाबत कटकमसांडी थाना में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
इसमें ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता शहनवाज खान, जेइ सत्यनारायण सिंह, शिवम कंस्ट्रक्शन, जुलू पार्क के इंद्रदेव सिंह, किशोरी राणा व मनोज मोदी को आरोपी बनाया गया है. रेंजर गोपाल चंद्रा ने बताया कि करीब तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. वन विभाग कार्रवाई के लिए गहन जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement