ग्रामीण विकास से होगा मेक इन इंडिया का सपना पूरा

बरही : राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज, बरही में नेशनल कामर्स पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इसका उदघाटन विनोबाभावे विवि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, बरही विधायक मनोज कुमार यादव व कोडरमा जिला के डीडीसी सूर्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सेमिनार कौशल विकास के द्वारा रामोत्थान विषय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:21 AM
बरही : राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज, बरही में नेशनल कामर्स पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इसका उदघाटन विनोबाभावे विवि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, बरही विधायक मनोज कुमार यादव व कोडरमा जिला के डीडीसी सूर्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सेमिनार कौशल विकास के द्वारा रामोत्थान विषय पर आधारित है.
कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि भारत सरकार के मेक इन इंडिया को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी कौशल विकास करने की आवश्यकता है. बिना कौशल विकास के मानव संसाधन का विकास नहीं हो सकता. सेमिनार के मुख्य संरक्षक विधायक मनोज कुमार यादव ने विभिन्न विवि से सेमिनार में भाग ले रहे प्रतिभागियों से कहा कि यदि आप में आत्मविश्वास है, तो आप कभीहार नहीं सकते. सेमिनार के संरक्षक बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष आयु की है.
किसी भी राष्ट्र के विकास में युवाओं का अहम योगदान होता है. यदि हम युवाओं में कौशल विकास का लय प्राप्तकर लेते हैं, तो मेक इन इंडिया लक्ष्य पूरा होगा. सूर्य प्रकाश, गौतम बुद्धा महिला कॉलेज मगध विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के डॉ एमके सिंह, डॉ सरोज रंजन, डॉ अमिताभ सामंता, रांची विश्वविद्यालय के डॉ वीणा साहू, डॉ सत्येंद्र प्रजापति, अनंदा कॉलेज हजारीबाग के डॉ सुभाष प्रसाद, रामनारायण मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल किशोर, वाणिज्य विभाग के हेड डॉ बीडी मोदी, कॉलेज के सचिव परमेश्वर प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया.
सेमिनार में चार टेक्निकल सेशन होंगे. पहले दिन दो टेक्निकल सत्र हुआ. यूजीसी द्वारा प्रायोजित इस राष्ट्रीय स्तर के इस सेमिनार में बीएचयू, मगध विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों के डेलीगेट व फेकल्टी भाग ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version