अब टैक्स चोरी करना पड़ेगा महंगा

मकान मालिकों व व्यवसायियों की जानकारी की जांच करेगी त्रिस्तरीय कमेटी हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में स्थायी आवास बना कर रहनेवाले लोगों को टैक्स चोरी करना अब महंगा पडेगा. निगम ने टैक्स चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाया है. कर निर्धारण में की जानेवाली बढ़ोतरी को लेकर निगम का सर्वेक्षण कार्य जमीनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:48 AM
मकान मालिकों व व्यवसायियों की जानकारी की जांच करेगी त्रिस्तरीय कमेटी
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में स्थायी आवास बना कर रहनेवाले लोगों को टैक्स चोरी करना अब महंगा पडेगा. निगम ने टैक्स चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाया है. कर निर्धारण में की जानेवाली बढ़ोतरी को लेकर निगम का सर्वेक्षण कार्य जमीनी स्तर पर शीघ्र ही शुरू होगा.
नगर विकास विभाग के आदेशानुसार यह सर्वे कार्य 31 जनवरी 2017 तक पूरा कर लेना है.
यह कार्य ऋतिका इंफ्राटेक कंपनी करेगी. सर्वे कार्य के तहत कर निर्धारण से संबंधित एक स्व: निर्धारण प्रपत्र व सूचना प्रपत्र मकान मालिकों व व्यवसायी करनेवाले लोगों को दिया जायेगा. यह प्रपत्र मकान मालिकों को स्वयं भरना होगा. इसमें मकान का क्षेत्रफल, पक्का है या कच्चा, एक मंजिला है या बहुमंजिला, टाइल्स है या केवल पलस्तर, इसकी जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही मकान का एक फोटो भी लगाना होगा. यह फोटो नगर निगम के गूगल मैप से जोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version