योजना के लिए …” 18.95 करोड़ स्वीकृत

शहर में बनेंगे सड़क, नाली व मार्केटिंग कांप्लेक्स मीठा तालाब में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मार्केटिंग कांप्लेक्स हजारीबाग : शहर में 14 सड़क, 10 नाली, दो पुल और एक आधुनिक मार्केटिंग कांप्लेक्स समेत कई कई तरह के विकास के काम होंगे. नगर विकास विभाग की ओर से शहर में सभी कार्यों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 7:53 AM
शहर में बनेंगे सड़क, नाली व मार्केटिंग कांप्लेक्स
मीठा तालाब में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मार्केटिंग कांप्लेक्स
हजारीबाग : शहर में 14 सड़क, 10 नाली, दो पुल और एक आधुनिक मार्केटिंग कांप्लेक्स समेत कई कई तरह के विकास के काम होंगे. नगर विकास विभाग की ओर से शहर में सभी कार्यों के मद में 18.95 करोड रुपये देने का निर्णय लिया है. पहली किस्त में 6.44 करोड़ रुपया नगर पर्षद को उपलब्ध कराया गया है.
21 योजनाओं पर होगा काम: मीठा तालाब सब्जी बाजार में आधुनिक कांप्लेक्स के निर्माण के लिए एक करोड 25 लाख दिये गये हैं. वहीं पालिका मार्केट की सुंदरीकरण व मरम्मति कार्य होगी. सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. मटवारी कृष्णापुरी तालाब का सुंदरीकरण किया जायेगा. इसके अलावा 10 पीसीसी सड़क, चार कालीकरण पथ, शहर में पाइप लाइन बिछाने का भी कार्य किया जायेगा.
खिरगांव मुक्तिधाम परिसर के निकट नदी पर पुल का निर्माण कार्य के लिए 60 लाख की प्रस्तावित राशि है. इसी प्रकार महावीर स्थान से कुम्हारटोली तक दोनों तरफ स्लैप निर्माण के लिए 80 लाख, गोला मंडी से गिलान चौक होते हुए ग्वालटोली चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं कालीकरण के लिए 80 लाख, वार्ड सात विष्णुपुरी चौक से कुम्हारटोली देवी मंडप तक नाली निर्माण, कानी बाजार राजाराम के घर से एलोरा स्कूल तक पीसीसी पथ, कानी बाजार भुइयां टोली में नाली एवं पीसीसी पथ निर्माण के लिए 50 लाख, एनएच 100 कृष्णापुरी से लोचन पथ, बाबूगांव होते हुए मटवारी तालाब तक आरसीसी नाली एवं सड़क निर्माण के लिए एक करोड़, वार्ड 21 बंगाली कॉलोनी में नाली का निर्माण, सरदार चौक से एनएच 100 तक फुटपाथ का निर्माण के लिए 50 लाख, वार्ड 23 में आरएनवाइ रोड में नाली निर्माण, फुटपाथ का निर्माण, सिनेटरी रोड, पंडित जी रोड में पथ एवं फुटपाथ निर्माण के लिए 50 लाख, वार्ड 30 में सुरेश कॉलोनी गिरजानगर होते हुए साकेतपुरी तक कालीकरण कार्य के लिए 80 लाख, वार्ड 31 में आनंदपुरी कॉलोनी में कलवर्ट नाली का निर्माण के लिए 50 लाख, वार्ड 32 में डमर लॉज से हुरहुरु बस्ती तक वाटर सप्लाई पाइप का कार्य, मटवारी एवं कृष्णापुरी तालाब सुंदरीकरण कार्य के लिए 90 लाख, पालिका मार्केट निर्माण एवं सुंदरीकरण के लिए 60 लाख, सरदार चौक से कानी बाजार रोड एवं फुटपाथ निर्माण के लिए एक करोड़, मीठा तालाब सब्जी बाजार में आधुनिक मार्केट कांप्लेक्स के निर्माण के लिए एक करोड 25 लाख, वार्ड 16, 17 में विभिन्न नाली व सड़क निर्माण कार्य के लिए 50 लाख, वार्ड चार में महाराज स्टूडियों से न्यू एरिया, लोहसिंघना चौक से डॉ अनवर एकराम तक रोड के दोनों तरफ स्लैप व नाली निर्माण, महाराजा स्टूडियो से लेकर मना सिंह चौक होते हुए ओकनी तालाब दूसरी गली तक स्लेप व नाली निर्माण, न्यू एरिया पहली गली, दूसरी गली, तीसरी गली एवं ओकनी तालाब के पास गली नंबर एक दो तीन में पीसीसी पथ, वार्ड 20 में बड़कागांव रोड में अजीत पाठक के घर से मार्खम कॉलेज के आगे नदी तक नाला निर्माण, यशवंत नगर गली नंबर एक दो तीन में पीसीसी पथ निर्माण, टावर से अन्नदा चौक तक मार्ग कालीकरण, गुरुगोविंद सिंह मार्ग से मालवीय मार्ग तक कालीकरण, शिवपुरी में सड़क मरम्मति कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण की योजना शामिल है.

Next Article

Exit mobile version