अभाविप ने घोषणा पत्र जारी किया

हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार को घोषणा पत्र जारी की. प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञ वलकय शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक वैचारिक संगठन है, जो छात्र समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहता है. रोजगार अवसर नाम से योजना के बारे में भी जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 7:56 AM
हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार को घोषणा पत्र जारी की. प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञ वलकय शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक वैचारिक संगठन है, जो छात्र समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहता है. रोजगार अवसर नाम से योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि कॉलेज में एनसीसी, एनएसएस के सीट की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन व्यवस्था, शिक्षकों की भरती, नियमित छात्रवृत्ति, एकेडमिक कैलेंडर का पालन, जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई, सरकारी महिला महाविद्यालय खोलने, बस की व्यवस्था जैसे कार्य संगठन की ओर से जीतनेवाले प्रतिनिधि करेंगे. पत्रकार सम्मेलन में राजेश कुमार, पंकज मेहता, विनेाद कुमार एक्का, सुमित लहरी, दीपक सिंह, मनोज पांडेय, रंजीत पांडेय, विक्की यादव, मनोज गुप्ता समेत सभी उम्मीदवार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version