पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिहा
हजारीबाग : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट होकर शुक्रवार को सड़क पर उतरे और झारखंड बंद का समर्थन किया. बंद का हजारीबाग में मिलाजुला असर रहा. सुबह बंद समर्थक झंडा बैनर के साथ एनएच-33 को जाम करने जिला परिषद चौक, झंडा चौक व शहर के विभिन्न मार्गों पर उतरे. जिला परिषद […]
हजारीबाग : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट होकर शुक्रवार को सड़क पर उतरे और झारखंड बंद का समर्थन किया. बंद का हजारीबाग में मिलाजुला असर रहा.
सुबह बंद समर्थक झंडा बैनर के साथ एनएच-33 को जाम करने जिला परिषद चौक, झंडा चौक व शहर के विभिन्न मार्गों पर उतरे. जिला परिषद चौक को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. इसी दौरान जिला पुलिस बल के जवानों ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और कैंप जेल स्टेडियम ले गये. शाम में सभी को रिहा कर दिया गया. बंद को लेकर जिले भर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. बंद का समर्थन झामुमो, राजद, जदयू, झाविमो, सीपीआइ, सीपीएम, भाकपा माले, खतियानी परिवार, झारखंड पीपुल्स पार्टी के नेता कर रहे थे.
इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, अर्जुन यादव, हरीश श्रीवास्तव, भुवनेश्वर पटेल, राजेश कुमार, सीपीएम के गणेश कुमार सीटू, गुलाब खान, अशरफ अली, झाविमो के शिवलाल महतो, नईम, विमल बिरुआ, विनोद गुरु, अशोक यादव, कौलेश्वर महतो, रमेश हेंब्रोम, जदयू के बटेश्वर प्रसाद मेहता, चंद्रमोहन पटेल, अर्जुन प्रसाद मेहता, सुरेंद्र सिंह, झामुमो के सुखदेव यादव, कमल नयन सिंह, निसार अहमद, सरयू प्रसाद मेहता, ओमप्रकाश मेहता, भाकपा माले के रोहित प्रसाद, सीपीआइ के जमील खान, शंभु कुमार, चांद खान, निजाम अंसारी, झारखंड पीपुल्स पार्टी के प्रवीण मेहता, संजीत कुमार पांडेय, श्यामदेव प्रसाद मेहता, नजबुल इदरिशी, देवकुमार मेहता आदि थे.