हार्ड कोर उग्रवादी गिरफ्तार

कटकमसांडी:शाहपुर मुखिया तापेश्वर साव हत्याकांड में जेपीसी संगठन का हार्डकोर उग्रवादी सुशील जी उर्फ रंजन को कटकमसांडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे बहिमर चौक के पास गिरफ्तार किया गया है. वह गया जिले के ग्राम कोंकन थाना डुमरिया का रहनेवाला है. वर्तमान में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हाथामेढ़ी गांव में रह कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 11:52 PM

कटकमसांडी:शाहपुर मुखिया तापेश्वर साव हत्याकांड में जेपीसी संगठन का हार्डकोर उग्रवादी सुशील जी उर्फ रंजन को कटकमसांडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे बहिमर चौक के पास गिरफ्तार किया गया है. वह गया जिले के ग्राम कोंकन थाना डुमरिया का रहनेवाला है. वर्तमान में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हाथामेढ़ी गांव में रह कर संगठन का संचालन कर रहा था.

कैसे हुई गिरफ्तारी : सुशील (जेएच02वी/8471) लाल रंग के विक्टा वाहन से अपने परिवार एवं चार अन्य साथियों के साथ अपने घर गया से लौट रहा था. कटकमसांडी पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाल बिछा कर उसे धर दबोचा. पुलिस के समक्ष सुशील ने मुखिया हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की. उसने अपने बयान में कहा कि मुखिया को गोली मारने का काम करण ने किया.जबकि पत्थर से शंकर यादव ने कुचला था.

थाना प्रभारी ने बताया : थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि सुशील जेपीसी का हार्डकोर उग्रवादी है. उसके परिवार की गतिविधि एवं दोस्तों के बारे में जानकारी ली जा रही है. सुशील को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सुशील से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी दूसरे जिलों से भी ली जा रही है. सुशील ने पुलिस के समक्ष कई मामलों का खुलासा किया है. पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

कब हुई थी मुखिया की हत्या

कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर गांव के मुखिया तापेश्वर साव की हत्या 19 अगस्त 2013 की रात में गोली मार कर कर दी गयी थी. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों ने मुखिया का घर से अपहरण कर जंगल में ले जाकर पहले गोली मारी बाद में उसे पत्थर से कुचल कर मार डाला. इस मामले में चार व्यक्ति को जेल भेजा गया है. इसमें शंभु यादव,रवींद्र राणा, प्रशांत कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version