एक नोट, कमल पर वोट कार्यक्रम को सफल बनायें

पदमा:नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा द्वारा एक नोट, कमल पर वोट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदमा पंचायत भवन में पार्टी की बैठक हुई. प्रभारी व मुख्य अतिथि अशोक यादव कार्यकर्ताओं को अभियान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ के भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों के सभी घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 11:58 PM

पदमा:नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा द्वारा एक नोट, कमल पर वोट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदमा पंचायत भवन में पार्टी की बैठक हुई. प्रभारी व मुख्य अतिथि अशोक यादव कार्यकर्ताओं को अभियान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ के भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों के सभी घरों में घूम-घूम कर इस अभियान को सफल बनायेंगे. इस अभियान से जनता भाजपा के साथ जुड़ेगी. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना पूरा होगा. बैठक में मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अजय मेहता, दामोदर सिंह, परमेश्वर पांडेय, रणधीर सिंह, कैलाश मेहता, कैलाश ओझा, युगल मेहता, छोटेलाल साहू, अशोक राणा, बंगाली मेहता, कांती देवी, वीणा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

चौपारण. विधायक उमा शंकर अकेला यादव के आवास पर शुक्रवार को एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव व संचालन सांसद प्रतिनिधि राजेश सहाय ने किया. मुख्य अतिथि कार्यक्रम के प्रभारी नारायण चंद भौमिक ने कहा कि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का संदेश गांव- गांव तक पहुंचाएं. विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए टोली बना कर प्रचार करने का काम करेंगे. बरही विधान सभा में भारी मतों से भाजपा लोकसभा और विधानसभा सीट जीतेगी. बैठक में जीप सदस्य सुनील साहू ,अजरुन साव,सीताराम साव, नंदकिशोर यादव, मनोज सिंह,बिनोद यादव, जगदीश यादव,दामोदर सिंह, गजाधर साव, सोनू कुमार,लव सिंह, विनय सिंह,राम कुमार पांडेय आदि शामिल थे.