740 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच

हजारीबाग. कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग, रामगढ़ जिला के अभ्यर्थियों के लिए रविवार को दूसरे दिन शारीरिक जांच परीक्षा हुई. जांच परीक्षा में दोनों जिलों के 740 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें रामगढ़ जिला से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. सोमवार को गिरिडीह जिला के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी. एसपी भीमसेन टुटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 9:04 AM

हजारीबाग. कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग, रामगढ़ जिला के अभ्यर्थियों के लिए रविवार को दूसरे दिन शारीरिक जांच परीक्षा हुई. जांच परीक्षा में दोनों जिलों के 740 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें रामगढ़ जिला से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. सोमवार को गिरिडीह जिला के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा की हजारीबाग के जिन अभ्यर्थियों की दौड़ नहीं हो पायी थी, वैसे अभ्यर्थी भी दौड़ में शामिल हुए. अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा हजारीबाग एसपी भीमसेन टुटी, चतरा एसपी अंजनी कुमार झा एवं गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर की निगरानी में हो रही है.

दौड़ में सभी अभ्यर्थी आरएफआइडी चिप लगी टोपी पहन दौड़े. पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को एक घंटा में 10 किमी की दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों को एक घंटे में पांच किमी की दौड़ लगानी थी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की चौड़ाई मापी गयी. बाद में मेडिकल जांच हुई. एसपी ने कहा कि सफल अभ्यर्थियों की सूची को मेघा सूची के लिए झारखंड अवर चयन पर्षद भेजा जा रहा है. कार्य को सफल बनाने के लिए दो सौ पुलिस अधिकारी व कर्मी लगे हुए हैं. ग्राउंड में अभ्यर्थियों को मेडिकल सुविधा देने के लिए एंबुलेंस और चिकित्सक की टीम को भी तैनात रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version