संत कोलंबा के अनिकेत अध्यक्ष सचिव अतीत अविनाश निर्वाचित
अध्यक्ष अनिकांत िसंह को 1259 मत िमले हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग के अध्यक्ष अनिकेत सिंह, उपाध्यक्ष जुलिया नीलिमा बारला चुने गये. सचिव अतीत अविनाश कुजूर और संयुक्त सचिव उज्जवल कुमार निर्वाचित हुए. अध्यक्ष अनिकांत सिंह को 1259 मत, संजय टुडू 334 मत, राजीव रंजन 485, विशाल कुमार महतो को 190 मत मिले. उपाध्यक्ष […]
अध्यक्ष अनिकांत िसंह को 1259 मत िमले
हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग के अध्यक्ष अनिकेत सिंह, उपाध्यक्ष जुलिया नीलिमा बारला चुने गये. सचिव अतीत अविनाश कुजूर और संयुक्त सचिव उज्जवल कुमार निर्वाचित हुए. अध्यक्ष अनिकांत सिंह को 1259 मत, संजय टुडू 334 मत, राजीव रंजन 485, विशाल कुमार महतो को 190 मत मिले.
उपाध्यक्ष के लिए जुलिया नीलिमा बारला को 1071 मत, समता बारला को 305, सत्यंजय कुमार 472, मगदली कोंक को 385 मत मिले. सचिव के लिए अतीत अविनाश कुजूर को 896 मत मिले. मुकेश मोहन प्रसाद को 464 मत, आलोक रंजन को 320 मत और अंबुजा राज लक्ष्मी को 258 मत मिले. संयुक्त सचिव के लिए उज्जवल कुमार को 928 मत, नेहा तिग्गा को 325 मत, उज्जवल कुमार पांडेय को 587 मत, संदीप कुजूर को 350 मत और अंशु कुमारी को 381 मत मिले.
मार्खम कॉलेज के अध्यक्ष शुभम सचिव कैलाश बने
मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अध्यक्ष शुभम कुमार तिवारी, सचिव कैलाश कुमार, उपाध्यक्ष लक्की कुमार सिंह और संयुक्त सचिव बाबूलाल प्रसाद चुने गये. अध्यक्ष पद पर शुभम कुमार तिवारी को 386 मत, उमेश कुमार यादव 237, राहुल कुमार को 71, देव विकास कुमार को 49 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर लक्की कुमार सिंह को 314, गंगाधर कुमार साव को 275, जीतेंद्र कुमार को 111, विकास कुमार को 45 मत मिले. सचिव पद पर कैलाश कुमार को 364, राजीव राणा को 107, रमेश कुमार को 207, रविकुमार दांगी को 61 मत मिले. संयुक्त सचिव में बाबूलाल प्रसाद 356, अभिमन्यु कुमार 334 और संगम कुमार 48 मत मिले.
कर्णपुरा कॉलेज : अभाविप दो व एनएसयूआइ एक सीट पर विजयी
बड़कागांव. बड़कागांव के कर्णपुरा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में दो सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को सफलता मिली है, जबकि एनएसयूआइ ने एक सीट पर जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर अभाविप के हिमांचल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर अरविंद कुमार निर्विरोध चुने गये. सचिव पद के लिए एनएसयूआइ के उदय कुमार चुने गये. सभी छात्र प्रतिनिधियों को प्राचार्य सह निर्वाचन अधिकारी रामसेवक ने प्रमाण पत्र दिया. उपाध्यक्ष पद रिक्त रह गया.
अभिषेक बने अध्यक्ष व संदीप बने लॉ कॉलेज के सचिव
हजारीबाग. विनोबाभावे विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक कुमार और सचिव संदीप पांडेय बने. रविवार को 326 में से 149 मतदाताओं ने अध्यक्ष और सचिव पद के लिए मतदान किया. अध्यक्ष के लिए अभिषेक कुमार को 82 मत, प्रगति शर्मा को 41 मत, कुंदन कुमार को 19 मत मिले. वहीं सचिव के लिए संदीप पांडेय को 76 मत, राकेश प्रसाद को 35 मत और कमला कुमारी मिंज को 29 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार और संयुक्त सचिव पद पर लक्ष्मी कुमारी एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहने के कारण निर्विरोध चुन ली गयी.
यूसेट इंजीनियरिंग कॉलेज के परिणाम
विनोबाभावे यूसेट इंजीनियरिंग कॉलेज में सचिव पद पर विकास कुमार विजयी हुए. विकास कुमार को 239 मत और मंजुला को 168 मत मिले. वहीं अध्यक्ष पद पर सूरज कुमार रब्बानी, उपाध्यक्ष पद पर अरण्यया कुमारी व संयुक्त सचिव पद पर अमन कुमार मैदान में थे. तीनों को निर्विरोध चुना गया.
एनएसयूआइ के चंदन अध्यक्ष निर्वाचित
आरएनवाइ कॉलेज
एनएसयूआइ के रितेश कुमार सचिव, सरफराज अंसारी सह-सचिव, विद्यार्थी परिषद की काजल कुमारी उपाध्यक्ष
बरही. रामनारायण यादव कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव का पद एनएसयूआइ व उपाध्यक्ष का पद विद्यार्थी परिषद के खाते में गया. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के चंदन कुमार ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 272 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन कुमार शर्मा को 142 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद की काजल कुमारी ने जीत दर्ज की. उसने रंजन कुमार को पराजित किया. काजल कुमारी को कुल 239 वोट मिले, जबकि रंजन कुमार को 174 वोट मिले.
सचिव पद पर एनएसयूआइ के रितेश कुमार को 219 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिंदी फरहत नाज को 145 वोट मिले. सह-सचिव पद पर एनएसयूआइ के सरफराज अंसारी ने जीत दर्ज की. उन्हें 305 वोट मिले, जबकि निकतम प्रतिद्वंद्वी अफजल हुसैन को 137 वोट मिले.