10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरुरतमंदों के लिए लोगों ने खड़ी की नेकी की दीवार

एसडीओ ने किया कार्यक्रम का उदघाटन बरही : बरही के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेकी की दीवार कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के बरही शाखा के एटीएम के पास एक बड़ी सी दीवार पर नेकी की दीवार का बैनर लगाया गया है. बैनर के नीचे हैंगर लगा हैं. हैंगर […]

एसडीओ ने किया कार्यक्रम का उदघाटन
बरही : बरही के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेकी की दीवार कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के बरही शाखा के एटीएम के पास एक बड़ी सी दीवार पर नेकी की दीवार का बैनर लगाया गया है. बैनर के नीचे हैंगर लगा हैं. हैंगर में छोटी-बड़ी साइज वाले कई गरम पुराने कपड़े टांगे गये हैं.
इन गरम कपड़ों को विभिन्न लोगों ने दान में दिये हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब लोगों को इस ठंड में गरम कपड़े मुहैया कराना है. कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति नेकी की दीवार पर टांगे गये गरम कपड़े को खुद से आकर ले सकता है. इसके साथ एक शर्त भी रखी गयी है. गरम कपड़े लेने वाले व्यक्ति को केवल एक कपड़ा ही लेना होगा. नेकी की दीवार कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने स्तर से पुराने गर्म कपड़े किये.
इसके साथ ही उन्होंने गरीब बिरहोर लोगों को भी गर्म कपड़े भेंट किया. नेकी की दीवार कार्यक्रम में गरम कपड़े दान देने वाले टिंकू गुप्ता, रंजीत कुमार, अजय दुबे, मनोज केशरी, डा हरेराम पांडेय, उदय केशरी, पिंटु केशरी, अरविंद कुमार, मनोहर यादव, बंटी कुमार, बलराम केशरी, रंजन रविदास, अजीत जायसवाल, दीपक गुप्ता, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार चंदवंर्शी, बलवंत चंदवंर्शी, अजय कुमार, प्रभु दयाल, वीरेंद्र कुमार, सूरज रविदास, अंबिका रविदास सहित कई लोग शामिल हैं. उपस्थित लोगों ने कहा कि नेकी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे लोग अपना पूरा योगदान देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें