जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

सरकारी नियमावली का हो रहा है उल्लंघन चौपारण. प्रखंड जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान है़ं व्यवस्था से जुड़े सरकारी बाबुओं के अलावा गैर सरकारी लोग भी उपभोक्ताओं के बीच बंटनेवाले राशन में डंडी मारने से बाज नहीं आ रहे है़ं कार्डधारियों को सरकारी माप दंड के मुताबिक राशन नहीं मिल रहा है. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:42 AM
सरकारी नियमावली का हो रहा है उल्लंघन
चौपारण. प्रखंड जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान है़ं व्यवस्था से जुड़े सरकारी बाबुओं के अलावा गैर सरकारी लोग भी उपभोक्ताओं के बीच बंटनेवाले राशन में डंडी मारने से बाज नहीं आ रहे है़ं कार्डधारियों को सरकारी माप दंड के मुताबिक राशन नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत कार्डधारियों ने बीडीओ से की है.
गोदाम से ही कम मिलता है अनाज: इस बाबत कई डीलरों ने बताया कि प्रखंड गोदाम में एजीएम भूपनाथ
महतो कार्यरत है़ उनके द्वारा सरकारी नियम कानून को ताक पर रख कर राशन कम दिया जाता है़ इतना ही नहीं एजीएम बोरा सहित वजन करते हैं. वहीं गोदाम में कार्यरत एजीएम भूपनाथ महतो ने कहा कि डीलरों के आरोप से इनकार नहीं किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि उन्हें जिला आपूर्तिकर्ता द्वारा ही राशन कम दिया जाता है़ प्रत्येक बोरा में करीब दो किलो अनाज कम रहता है़
व्यवस्था में सुधार की मांग: प्रमुख नीलम कुमारी ने उपायुक्त को एक पत्र लिख कर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था में सुधार की मांग की है, ताकि कार्डधारियों को खाद आपूर्ति का समुचित लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version