Advertisement
दो वार्ड से निकला 47 ट्रैक्टर कचरा
ग्रीन व क्लीन शहर बनाने को लेकर हो रही है सफाई हजारीबाग : हजारीबाग को ग्रीन व क्लीन शहर बनाने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व निगम उपाध्यक्ष आनंद देव और कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार कर रहे हैं. मंगलवार को वार्ड संख्या एक और दो […]
ग्रीन व क्लीन शहर बनाने को लेकर हो रही है सफाई
हजारीबाग : हजारीबाग को ग्रीन व क्लीन शहर बनाने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व निगम उपाध्यक्ष आनंद देव और कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार कर रहे हैं. मंगलवार को वार्ड संख्या एक और दो के सभी मुहल्लों में घुम-घुम कर जमा कचरे को निकाला गया. इसमें दो वार्डों से 47 ट्रैक्टर कचरा निकाला गया.
वहीं आसपास के नालियां की भी सफाई की गयी. सफाई के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये गये. कर्मी हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. साथ ही शहरवासियों से घर का कचरा सड़क पर नहीं फेकने की अपील कर रहे थे. साथ ही निर्धारित स्थल पर ही डस्टबीन में कचरा डालने को कह रहे थे. नूरा चौक, कल्लू चौक, डीसी आवास, झील कॉलोनी, पेगोड़ा चौक समेत सभी मार्गों पर सफाई की गयी. उपाध्यक्ष आनंद देव ने कहा कि सफाई अभियान से शहर की सूरत बदल सकती है. अभियान में शहरवासी भी सफाई कार्य कराने में सहयोग करें और अपने वार्ड में जहां-तहां फैली गंदगी को कर्मियों को दिखाकर सफाई करायें.
रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सफाई के दौरान रास्ते में अतिक्रमण करनेवाले लोगों को निर्देश दिया गया कि एक दिन में हटा लें, नहीं तो निगम स्वयं जेसीबी लगाकर हटा देगा. इसमें नूरा रोड में खटाल बनाया गया है, जिसे हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नूरा से कल्लू चौक रास्ते के काली सिंह घर ट्रांसफारमर के पास एक बडा डस्टबीन लगाने के लिए स्थल का चयन किया गया है. पैगोडा चौक के पास नाली नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है. इसके लिए कलवर्ट बनाने के लिए चयन किया गया. अभियान में वार्ड पार्षद विजय प्रसाद, पार्वती देवी, बॉबी कुमार, सीटी मैनेजर कुमारी कृष्णा, मोहित कुमार, चुम्मू राम, नगेंद्र शर्मा, बजरंग राम, समेत सभी तसीलदार, जमादार, सफाई कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement