नक्सलियों के चंगुल से भाग निकले कैला गंझू

चरही : थाना क्षेत्र के इंद्रा गांव से अपहृत सीसीएलकर्मी कैला गंझू 29 नवंबर को दिन के लगभग दो बजे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकले और सकुशल गांव पहुंचे. गांव पहुंचने के बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों के अनुसार कैला गंझू को तीन अपराधी घर से 27 नवंबर की रात अगवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:48 AM

चरही : थाना क्षेत्र के इंद्रा गांव से अपहृत सीसीएलकर्मी कैला गंझू 29 नवंबर को दिन के लगभग दो बजे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकले और सकुशल गांव पहुंचे. गांव पहुंचने के बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों के अनुसार कैला गंझू को तीन अपराधी घर से 27 नवंबर की रात अगवा कर जोराकाठ जंगल होते हुए पैदल कदवा जंगल ले गये थे.

कदवा जंगल में अपराधियों ने उनके दोनों हाथों को बांध दिया था. उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिये जा रहे थे. मंगलवार को अपराधी खाना खाने के लिए जंगल से निकले और सीसीएलकर्मी से कहा कि हम खाना खाकर लौट रहे हैं, तुम्हारे लिए भी खाना ला देंगे. इसके बाद से तीनों वापस नहीं लौटे.

इसी बीच मौका देख कैला गंझू किसी तरह छूटे और कदवा जंगल होते हुए वापस घर आ गये. इस बीच अपहृत के परिजन एसपी के पास पहुंचे थे. इसी दौरान परिजनों को पता चला कि वह घर आ चुके हैं. इसकी जानकारी मिलते ही चरही पुलिस उनके घर पहुंची. बाद में कैला गंझू को पूछताछ के लिए एसपी के पास ले जाया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार पूरे मामले को लेकर गंभीरता बरती गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version