16 प्रत्याशियों ने भरा परचा

विभावि. चार पदों के लिए चार दिसंबर को डाले जायेंगे मत, तैयारी शुरू हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चार पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन किया. विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी रही. चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह, सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ मार्गेट लकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:48 AM
विभावि. चार पदों के लिए चार दिसंबर को डाले जायेंगे मत, तैयारी शुरू
हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चार पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन किया. विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी रही. चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह, सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ मार्गेट लकड़ा व दंडाधिकारी अरुण श्रीवास्तव के समक्ष उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया.
अध्यक्ष: अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार शिल्पी कुमारी (पीजी कॉमर्स), विशाल कुमार महतो (पीकेआरएम कॉलेज, धनबाद), शालिनी कुमारी (केबी महिला कॉलेज, हजारीबाग) काजल कुमारी (रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज) बरही ने नामांकन किया.
उपाध्यक्ष: उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार जयकांत कुमार पासवान (गिरिडीह कॉलेज), प्रवीण कुमार साहू (गिरिडीह कॉलेज), राजीव कुमार राजा (आरएसपी कॉलेज, झरिया), पल्लवी पायल (बीएसएस महिला कॉलेज, धनबाद) ने नामांकन किया.
सचिव: सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार अभिमन्यु कुमार (पीकेआरएम कॉलेज, धनबाद), अनिल कोठारी (बीएसके कॉलेज, मैथन), सोनू कुमार (विस्थापित कॉलेज, बालीडीह), नीतीश कुमार साव (केएसजीएम कॉलेज, निरसा) ने नामांकन दाखिल किया.
सह-सचिव: सह-सचिव पद से चार उम्मीदवार सागर कुमार सिंह (भद्रकाली कॉलेज, इटखोरी चतरा), ट्वींकल सिंह (सीएन कॉलेज, रामगढ़) अभिजीत सिंह (अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग) एवं पूजा कुमारी (बीएससीटी कॉलेज, बोकारो) ने नामांकन किया.
चुनावी कार्यक्रम
कॉलेज छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का मतदान चार दिसंबर को दिन के नौ बजे से दो बजे तक विभावि परिसर के कला भवन में होगा. चुनाव में सात जिला के 57 कॉलेज से 220 वोटर चार दिसंबर को विभावि परिसर में चार पदों के लिए वोट डालेंगे. चुनाव के लिए मंगलवार को 16 नामांकन हुआ है. 30 नवंबर को 12 बजे तक नामांकन की जांच निर्वाची पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह द्वारा की जायेगी. दो बजे उम्मीदवारों की वैद्य सूची जारी की जायेगी.
एक दिसंबर को एक बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन दो बजे उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. तीन दिसंबर को दो बजे चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो जायेगा. चार दिसंबर को नौ बजे से दो बजे तक वोट डाले जायेंगे. चार दिसंबर को ही तीन बजे वोटों की गिनती एवं विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version