महिला समेत दो की मौत, सात घायल

बरही : जीटी रोड पर बराकर पुल के उस पार बच्छई मोड के पास अॉटो को एक ट्रक ने चपेट में ले लिया. इस हादसे में गिरिडीह के राजधनवार निवासी द्वारिका प्रसाद यादव (60) व चौपारण की केवला निवासी तर्नुम खातून (30) पति-शाहनवाज खान समेत सात लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल द्वारिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 7:51 AM
बरही : जीटी रोड पर बराकर पुल के उस पार बच्छई मोड के पास अॉटो को एक ट्रक ने चपेट में ले लिया. इस हादसे में गिरिडीह के राजधनवार निवासी द्वारिका प्रसाद यादव (60) व चौपारण की केवला निवासी तर्नुम खातून (30) पति-शाहनवाज खान समेत सात लोग घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल द्वारिका प्रसाद को बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां उनकी मौत हो गयी. वहीं तर्नुम खातून की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. इस हादसे में मदरसा तहफूज-ए-इस्लाम बरही के शिक्षक मुफ्ती सरफराज अहमद सहित ग्राम केसठ चौपारण के आलीम अंसारी, सुरेश सिंह, उमाकांत निराला, रामबली सिंह, मंजु देवी व कांति देवी घायल हो गये. घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version