बाबूलाल की सुरक्षा बरकरार रखने की मांग
हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय सचिव चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जेड श्रेणी हटाये पर राज्य सरकार का विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाबूलाल मरांडी के बढ़ते जनाधार से घबरा गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को बरकरार रखने की […]
हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय सचिव चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जेड श्रेणी हटाये पर राज्य सरकार का विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाबूलाल मरांडी के बढ़ते जनाधार से घबरा गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को बरकरार रखने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल पूर्व से ही नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं. यहां तक कि इनके पुत्र अनूप मरांडी की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. बिना सुरक्षा के सघन दौरा खतरे से खाली नहीं है. राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. जानमाल की कोई गारंटी इस सरकार में नहीं है. यह बात उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.