उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को फूंका, कर्मचारियों से की मारपीट
-अरुण केरेडारी से- हजारीबाग : झारखंड रक्षा दल नामक उग्रवादी संगठन ने बीती रात तकरीबन दो बजे केरेडारी प्रखंड के डमहा बागी में सड़क निर्माण में लगी तीन छोटी गाड़ियों को आग लगा दी. उग्रवादी संगठन ने यहां जमकर उत्पात मचाया. सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को भी उग्रवादियों ने पीटा है. तीन लोग घायल […]
-अरुण केरेडारी से-
हजारीबाग : झारखंड रक्षा दल नामक उग्रवादी संगठन ने बीती रात तकरीबन दो बजे केरेडारी प्रखंड के डमहा बागी में सड़क निर्माण में लगी तीन छोटी गाड़ियों को आग लगा दी. उग्रवादी संगठन ने यहां जमकर उत्पात मचाया. सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को भी उग्रवादियों ने पीटा है. तीन लोग घायल हुए हैं. घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उग्रवादी संगठन ने कई जगहों पर परचा भी छोड़ा है. इसी उग्रवादी संगठन ने नवंबर के महीने में एक और घटना को अंजाम दिया था.
इस संगठन के मुखिया अमित जी ने घटना की जिम्मेदारी ली है. उग्रवादी संगठनों द्वारा साटे गये परचे में लिखा है .पिछली घटना को भी अंजाम अमित जी के नेतृत्व में दिया गया था. इस घटना को भी उन्हीं के नेतृत्व में दिया जा रहा है. मैं अमित जी इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लेता हूं. कंपनी हजारीबाग से बीजूपाड़ा तक सड़क निर्माण का काम कर रही है.