रेल मंत्री एवं सीएम रघुवर दास ने हजारीबाग–बरकाकाना रेलखण्ड उद्घाटन किया
।।राजकुमार ।। हजारीबाग / नयी दिल्ली : रेलभवन नयी दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास , रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने विडियो लिंक द्वारा नवनिर्मित हजारीबाग–बरकाकाना रेलखण्ड का उद्घाटन व कोडरमा–हजारीबाग यात्री सेवा का बरकाकाना तक विस्तारित परिचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर हजारीबाग टाउन […]
।।राजकुमार ।।
हजारीबाग / नयी दिल्ली : रेलभवन नयी दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास , रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने विडियो लिंक द्वारा नवनिर्मित हजारीबाग–बरकाकाना रेलखण्ड का उद्घाटन व कोडरमा–हजारीबाग यात्री सेवा का बरकाकाना तक विस्तारित परिचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर स्थापित मंच से जयंत सिन्हा, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, भारत सरकार व हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर हजारीबाग टाउन स्टेशन से बरकाकाना के लिए पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया .
इसी ट्रेन से मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग टाउन स्टेशन से बरकाकाना तक की यात्रा की. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रभाकर प्रभु ने कहा कि झारखंड के विकास में एक नया पन्ना जुड़ गया है. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कोडरमा से हजारीबाग रेलवे लाईन का शुभारंभ फरवरी, 2015 में किया गया था. इस रेल लाईन का बरकाकाना तक विस्तारीकरण उसी का प्रतिफल है.
पिछले दो साल में 361 किमी नई रेल लाईन चालू किया गया है और 1750 किमी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. राज्य में वर्तमान में 30 नये प्राजेक्ट चल रहे हैं जिनमें लगभग 15000 करोड़ का निवेश किया गया है जिससे लगभग 2500 किमी नई लाईन का निर्माण किया जायेगा. राज्य में चल रहे रेलवे परियोजनाओं में राज्य सरकार और भारतीय रेल का निवेश 50–50 प्रतिशत का है, परंतु झारखंड में चल रहे इन रेलवे परियोजनाओं की निर्माण गति में और तेजी लाने
के उद्देश्य से भारतीय रेल और राज्य सरकार मिलकर एक साझा कंपनी बनायेंगी . उन्होंने कहा कि हजारीबाग में रेलवे लाइन का निर्माण एवं रेल परिचालन शुरू कराने में पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा का काफी योगदान रहा .रेल भवन में आयोजित समारोह को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की जनता की ओर से इस नये रेल खंड के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री,रेल मंत्री एवं रेल मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद रेलवे द्वारा राज्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
राज्य में कई नई रेल लाईनों का निर्माण विस्तार एवं रेलवे परियोजनाओं का शुरुआत किया गया है. उन्होंने झारखंड में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल मंत्री सहित भारतीय रेल के अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री जी के सोच के अनुसार रेल मंत्रालय राज्य में रेल संपर्क, यात्री सुविधा एवं नई टे्नों के परिचालन पर विशेष ध्यान देगी .
उधर हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन सह शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक है. कोडरमा- हजारीबाग रेल लाइन का बरकाकाना तक विस्तार राजधानी रांची से जोड़ने का भावी संकेत है.
उन्होंने कहा कि यह रेलवे लाईन जब राजधानी से जुड़ जायेगी तो रांची–हजारीबाग–कोडरमा, गया होते हुए दिल्ली, कोलकाता के सीधे संपर्क में आ जायेगी. इस रेलवे लाईन में यात्री सेवा के परिचालन व माल ढुलाई से बड़ी मात्र में रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इस रेलवे के परिचालन से हजारीबाग के यात्रियों को समय और पैसे की बचत होगी. समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डी.के. गायेन ने अतिथियों का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि हजारीबाग- बरकाकाना रेलखंड का निर्माण (57 किमी), कोडरमा–रॉंची परियोजना का द्वितीय चरण है . इस नई रेलखंड के चालू होने तथा इस रेलखंड पर पैसेंजर टे्रनों के परिचालन प्रारंभ हो जाने से इस क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है . उदघाटन समारोह में दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मितल सहित रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे