कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडसार के भुरकुंडा टोंगरी के जंगल में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
शव के दोनों जांघ समेत गले को कपड़े से बांधा गया था और सखुआ के पेड़ में लटका दिया गया था.
उसके शरीर पर गाढ़े रंग का गेरूआ कमीज व पायजामा था. बताया जाता है कि शव को भुरकुंडा जंगल के एक नाले के किनारे सखुआ के पेड़ में लटके कुछ कुछ लकड़हारे ने देखा, जिसके बाद गांववालों को इसकी जानकारी दी. गांववालों ने घटना की खबर पुलिस को दी. शव को लाने के लिए एंबुलेंस लेकर जंगल में मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद पहुंचे. वहां से शव को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार समेत प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय आदि मौजूद थे. घटनास्थल के पास पुलिस को शव के समीप पानी में ढक्कन समेत मिट्टी की चुकनी पड़ी मिली है.
कयास लगाया जा रहा है कि कहीं इस हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की साजिश तो नहीं है. मृतक द्वारा पहने गेरूवा वस्त्र को देखकर भी तंत्र-मंत्र की दौरान ही हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.