ठंड से महिला की मौत
इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बडकी जलौंध निवासी दुलो मसोमात (42) पति-स्व झंडू राम की मौत गुरुवार की सुबह ठंड लगने से हो गयी. मृतका की पुत्री रीना देवी ने बताया कि महिला सुबह छह बजे शौच के लिए बाहर जाते वक्त घर से कुछ दूरी पर गिर पड़ी और ठंड […]
इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बडकी जलौंध निवासी दुलो मसोमात (42) पति-स्व झंडू राम की मौत गुरुवार की सुबह ठंड लगने से हो गयी. मृतका की पुत्री रीना देवी ने बताया कि महिला सुबह छह बजे शौच के लिए बाहर जाते वक्त घर से कुछ दूरी पर गिर पड़ी और ठंड से कांपने लगी. परिजनों ने राहत के लिए आग जला कर सेंका, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. खबर सुनकर पुराना इचाक पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार व उप-मुखिया बंशी महतो घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी.