नवोदय विद्यालय में हुआ एलुमिनी मीट

इचाक. जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा में सोमवार को पूर्व के विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. 2007 से 2015 बैच के लगभग 125 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एके प्रसाद ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजनी कुमार, विशिष्ठ अतिथि मृत्युंजय कुमार थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:28 AM
इचाक. जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा में सोमवार को पूर्व के विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. 2007 से 2015 बैच के लगभग 125 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एके प्रसाद ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजनी कुमार, विशिष्ठ अतिथि मृत्युंजय कुमार थे. जवाहर नवोदय विद्यालय, बोकारो के प्राचार्य यूपी सिंह ने पूर्ववर्ती छात्रों को जीवन में संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया. अभिभावकों की तरफ से नागेश्वर महतो ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की.
सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षिका रतना मजुमदार व पल्लवी झा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. पूर्ववती विद्यार्थियों की ओर से रवि प्रकाश, रवि कुमार, श्याम प्रकाश, आकांक्षा कुमारी, शुभम प्रकाश व देवाशीष ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन पूर्ववर्ती छात्र रमीज राजा व दशम के छात्र अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों के बीच क्रिकेट व वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version