अगलगी से हजारों का नुकसान
चौपारण. प्रखंड के ग्राम मलिकाना में सोमवार को दिन में बद्री साव के घर में आग लग गयी. घटना में घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. सूचना पाते ही मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक घटना स्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना बरही अग्निशमन विभाग को दी गयी. बरही से अग्निशमन के अाने […]
चौपारण. प्रखंड के ग्राम मलिकाना में सोमवार को दिन में बद्री साव के घर में आग लग गयी. घटना में घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. सूचना पाते ही मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक घटना स्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना बरही अग्निशमन विभाग को दी गयी. बरही से अग्निशमन के अाने तक अगलगी से लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गयी. आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है.