कुआं में डूबने से बालक की मौत
इचाक. थाना क्षेत्र के उरुका गांव निवासी प्रयाग प्रसाद मेहता के पुत्र आंसू कुमार (13 वर्ष) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. वह अपने खेत में मूली लाने साइकिल से गया था. खेत में बने कुआं के पास फिसलने से वह साइकिल के साथ गिर गया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इस […]
इचाक. थाना क्षेत्र के उरुका गांव निवासी प्रयाग प्रसाद मेहता के पुत्र आंसू कुमार (13 वर्ष) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. वह अपने खेत में मूली लाने साइकिल से गया था. खेत में बने कुआं के पास फिसलने से वह साइकिल के साथ गिर गया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इस क्रम में उसका शव कुआं में दिखा. इसके बाद शव को कुआं से निकाला गया.