याद किये गये पैगंबर हजरत मोहम्मद

ईद मिलादुन्नबी. धूमधाम से मना मोहम्मद साहब का जन्मदिन, निकाला गया जुलूस हजारीबाग : ईद-मिलादुन्नबी का जश्न सोमवार को अहले-सुबह से प्रारंभ हुआ. जामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला गया. मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम. हाफिज कारी युनूस फैजी की अगुवाई में जुलूस शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरा. जुलूस में काफी संख्या में अकीदतमंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:30 AM
ईद मिलादुन्नबी. धूमधाम से मना मोहम्मद साहब का जन्मदिन, निकाला गया जुलूस
हजारीबाग : ईद-मिलादुन्नबी का जश्न सोमवार को अहले-सुबह से प्रारंभ हुआ. जामा मसजिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला गया. मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम. हाफिज कारी युनूस फैजी की अगुवाई में जुलूस शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरा. जुलूस में काफी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए.
सभी मुहल्ले के जुलूस में संबंधित मसजिदों के इमाम ने पैंगम्बर की दिखायी राहों और उनकी बातों को अपनी तकरीर में पेश किया. इस मौके पर समुदाय के लोग ईद-मिलादुन्नबी के झंडे साथ साथ तिरंगा झंडा भी सम्मानपूर्वक लेकर चल रहे थे.
आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने भी जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया. अंजुमन की ओर से जिला प्रशासन विशेष कर एसडीओ शशि रंजन, सदर सीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया गया.
जुलूस में शामिल हुए मुहल्ले : ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मसजिद रोड, मंडई, लेपो रोड, खिरगांव खानकाह रोड, लेपो रोड, खिरगांव बजमे रजा गुलाम वारिस, अमन कमेटी, बुचडटोली, कलाल टोली, सुजायत चौक, डामोडीह, काजी मुहल्ला, मसरातू, पसई, लोहसिंघना, हासमिया कालोनी, चिस्ती मुहल्ला, जाकीर हुसैन रोड, पेलावल, मिल्लत कॉलोनी, खिरगांव माली टोला, मटवारी, नूरा, ओरिया, कोर्रा, कोलघटी, रोमी मुहल्लों का निकला. मुफ्ती मोबीन, मुफ्ती महबूब , मौलाना जाबिर , हाफीज गुलाम, हाफीज अफजल , हाफीज मोहम्मद , मौलाना हकीम ,मौलाना मोख्तार , हाफीज युनूस, गुलाम मोइनुद्दीन, शकील बिहारी,मो. इरफान, अलाउद्दीन, बबलू कुरैशी, बाबर कुरैशी, वार्ड पार्षद मो.नसीम, मोहम्मद इकबाल, मो. मुसलिम, शकील अख्तर, नजाबत खान, मो. नौशाद, हाजी एकराम, हाजी इनामुद्दीन, जमील खान, शमशेर आलम, कयूम अहमद, जुगनू खान,मो. असगर, शहजाद, निजाम रैन,मो. वारिस समेत कई गणमान्य लोग जुलूस में शामिल हुए. अंजुमन इस्लामिया और केंद्रीय कमेटी जुलूस-ए- मोहम्मदी के सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकालने में अहम भूमिका निभायी.
सजाये गये मुहल्ले : इस मौके पर मुहल्लों और सड़कों को सजाया गया था.
युवाओं ने सड़कों को गुब्बारा व एलइडी लाइट से सड़कों को सजाया.सद्भावना कमेटी ने किया स्वागत: जामा मसजिद रोड और सरदार चौक पर सदभावना कमेटी के लोग जुलूस का स्वागत कर रहे थे. स्वागत करने वालों में अध्यक्ष इरफान अहमद, सचिव विकास कुमार साहा, उप महापौर आनंद देव, अशोक अग्रवाल, हाजी एकराम, सुबोध कुमार, मनोज गोयल, राजीव सिंह, राजेश प्रसाद सिंह, रवि यादव, महताब आलम, मोहम्मद अली, वारिस, मोहम्मद शाहिद, माजिद खान, जुगनू, सोहैल खान समेत कई लोग शामिल थे. वहीं आजाद यंग क्लब, हिंदू -मुसलिम एकता संघ समेत कई कमेटी के लोगों ने लोगों को पानी बिस्कट,खजूर, चॉकलेट बांटे.
कंबल बांटा गया : ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर कुरैशी मुहल्ला में सदर एसडीओ शशि रंजन के हाथों कंबल बांटा गया.

Next Article

Exit mobile version