थाने में मामला दर्ज
कटकमसांडी : सरकारी कामकाज में बाधा डालने एवं मारपीट करने के आरोप में कटकमसांडी पश्चिम के जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता पर बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को लेकर कांड संख्या 196/16, धारा-341, 323, 353, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार […]
कटकमसांडी : सरकारी कामकाज में बाधा डालने एवं मारपीट करने के आरोप में कटकमसांडी पश्चिम के जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता पर बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को लेकर कांड संख्या 196/16, धारा-341, 323, 353, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के डांड पंचायत में 14 दिसंबर को रात्रि चौपाल लगना था और 19 दिसंबर को पंसस की बैठक होनी थी. 13 दिसंबर को जिप सदस्य पश्चिमी विजय सिंह भोक्ता शाम करीब 4.10 बजे प्रखंड कार्यालय कटकमसांडी पहुंचे और गाली गालौज करते हुए बीडीओ के कक्ष में घुस गये. वहां टेबल पर रखे सरकारी कागजात को फाड़ने लगे. साथ ही धमकी दी कि 19 दिसंबर को पंसस की बैठक में यदि उन्हें नहीं बुलाया गया तो बैठक नहीं होने देंगे. साथ ही बीडीओ समेत सभी प्रखंड कर्मियों को सबक सिखाने कीधमकी दी.
प्राथमिकी के सूचक के रूप में बीडीओ के साथ रोजगार सेवक लखन रविदास व अमित राम का नाम भी शामिल है. घटना के गवाहों में प्रखंड के प्रधान सहायक अमिनुलहक उर्फ अनुवादक मो फैज, जनसेवक इंदु शेखर प्रसाद, जेएसएस निर्मल सिंह बानरा एवं लखनू व गांव के तौसीफ खान का नाम शामिल है.
मामले को लेकर एसपी भीमसेन टूटी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. इसकी जांच जारी है. इधर, पूछे जाने पर जिप सदस्य श्री भोक्ता ने कहा कि बीडीओ व अन्य कर्मियों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.