हजारीबाग : पुलिस एसोसिएशन के सात पदों एवं 22 डेलिगेटस के लिए चुनाव पुलिस केंद्र में हुआ. इसमें 1600 मतदाताओं में से 1238 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मतदान हुआ. जिले के सभी सिपाही, हवलदार संवर्ग के पुलिसकर्मियों ने मतदान किया. वोटों की गिनती शाम 7.15 बजे से शुरू हुई. समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी था.
देर रात तक मतगणना: चुनाव कराने रांची से पर्यवेक्षक अकबर खान, रमेश शर्मा, मुख्य चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता, संजय कुमार, मनोज कुमार, रामलखन, परवेज आलम, सुभाष चंद्र मुर्मू की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया. मतदाताओं ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य एवं अंकेक्षक पदों के लिए मतदान किया. चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि वोटों की गिनती शुरू हुई है, जो देर रात तक चलेगी.
सुबह से लगी थी कतार: पुलिस केंद्र में मतदान करनेवालों की लाइन दिन भर लगी रही. जिले के सभी थाना, टीओपी, पिकेट से पुलिसकर्मी मतदान करने केंद्र पहुंचे थे. मतदान कराने के लिए जिला पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई थी. शांतिपूर्वक ढंग से मतदान कराया गया.
मतदाताओं को किया प्रेरित: अध्यक्ष पद पर टीम ए में अध्यक्ष संतोष यादव, उपाध्यक्ष संतोष मुर्मू, मंत्री शंभु कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, संयुक्त मंत्री अरुण कुमार सिंह, केंद्रीय सदस्य अजीत प्रसाद गुप्ता, अंकेक्षक शमा अहमद, टीम बी से अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष जयसिंह डांग, मंत्री भीखू पासवान, कोषाध्यक्ष शेखर सुमन, संयुक्त मंत्री बहाल साव, केंद्रीय सदस्य मंजय कुमार, अंकेक्षक अख्तर अली, टीम सी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रकाश बैठा, उपाध्यक्ष मो शमशुद्दीन, मंत्री राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष एनुमुल टुड्डू, संयुक्त मंत्री उपेंद्रनाथ मिश्रा, केंद्रीय सदस्य पंकज ठाकुर, अंकेक्षक रंजीत कुमार उम्मीदवार हैं. इसके अलावा अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार सुदेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार झा उम्मीदवार हैं. सभी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते रहे.