प्रशासन ने शुरू की जांच
हजारीबाग : शहीद निर्मल महतो पार्क में हुई शादी समारोह के चार दिन बीत जाने के बाद भी पंडाल को नहीं हटाया गया है. पार्क में डीआरडीए डायरेक्टर ज्ञान विज्ञान प्रभाकर की पुत्री की शादी थी. गुरुवार को भी पार्क के कई स्थानों पर डिस्पोजल ग्लास, प्लेट, बोतल फेंके हुए थे. इतना ही नहीं जगह-जगह […]
हजारीबाग : शहीद निर्मल महतो पार्क में हुई शादी समारोह के चार दिन बीत जाने के बाद भी पंडाल को नहीं हटाया गया है. पार्क में डीआरडीए डायरेक्टर ज्ञान विज्ञान प्रभाकर की पुत्री की शादी थी. गुरुवार को भी पार्क के कई स्थानों पर डिस्पोजल ग्लास, प्लेट, बोतल फेंके हुए थे.
इतना ही नहीं जगह-जगह ग्रीन घास पर कांटी बिखरे पड़े थे. पार्टी में इस्तेमाल शराब की खाली बोतलों को भी नहीं हटाया गया है. बताया जाता है कि पार्क के प्रवेशद्वार निर्मल महतो की प्रतिमा के बगल में पंडाल बनाने के दौरान कई पौधे भी तहस-नहस कर दिये गये हैं. गुरुवार को पार्क में आनेवाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां आनेवाले लोग भी पार्क की गंदगी को देख नाराज दिखे.