फरजी निकासी पर कार्रवाई करें

डीसी ने कहा, स्मार्ट कार्ड से हजारीबाग : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर डीसी के सभागार में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि कुछ लोगों से शिकायत मिली है कि बिना इलाज के स्मार्ट कार्ड से राशि निकाली गयी है. डीसी ने निर्देश दिया कि मामले की छानबीन कर संबंधित अस्पताल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 2:29 AM

डीसी ने कहा, स्मार्ट कार्ड से

हजारीबाग : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर डीसी के सभागार में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि कुछ लोगों से शिकायत मिली है कि बिना इलाज के स्मार्ट कार्ड से राशि निकाली गयी है. डीसी ने निर्देश दिया कि मामले की छानबीन कर संबंधित अस्पताल पर तीन दिन के अंदर प्राथमिकी दर्ज की जाये.

डीसी सुनील कुमार ने कहा कि कुछ मरीजों ने आरएसवीवाइ के तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों में गरीब मरीजों को इलाज नहीं करने की शिकायत मिल रही है. उन पर भी कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा की बैठक में श्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि 21930 स्मार्ट कार्ड हजारीबाग में बन गया है. सभी सीएचसी तथा सदर अस्पताल में आरएसवीवाइ के तहत स्मार्ट कार्ड के मरीजों का उपचार किया जा रहा है. बैठक में सिविल सजर्न ओपी आर्या ने कहा कि बड़कागांव, बरकट्ठा, विष्णुगढ़, चौपारण, चुरचू, इचाक, कटकमसांडी, केरेडारी एवं सदर अस्पताल में आरएसजीवाइ के तहत कार्ड रीडर एवं सॉफ्टवेयर लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version