गरीब बच्चों का करें नामांकन
हजारीबाग : जिले के सभी 19 निजी स्कूलों में गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन होगा. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक आइबी सिंह ने निजी स्कूलों को पत्र भेजा है. इसमें 31 दिसंबर तक स्कूलों में ऐसे बच्चों का नामांकंन लेने का निर्देश दिया है. डीएसइ ने कहा कि जो स्कूल नि:शुल्क […]
हजारीबाग : जिले के सभी 19 निजी स्कूलों में गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन होगा. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक आइबी सिंह ने निजी स्कूलों को पत्र भेजा है. इसमें 31 दिसंबर तक स्कूलों में ऐसे बच्चों का नामांकंन लेने का निर्देश दिया है.
डीएसइ ने कहा कि जो स्कूल नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के तहत बच्चों का नामाकंन अपने स्कूलों में नही लेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. किस स्कूल में कितने बच्चों का नामांकन लिया जाना है, इसकी सूची डीएसइ कार्यालय ने बनायी है.