हजारीबाग में 3000 शौचालय बनाने का लक्ष्य : डीसी

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण के मुद्दे पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार की रात नगर निगम के पदाधिकारियों व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा की देश में 500 शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए चयनित किया गया है, जिसमें हजारीबाग शहर भी शामिल है. हम सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:33 AM
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण के मुद्दे पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार की रात नगर निगम के पदाधिकारियों व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा की देश में 500 शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए चयनित किया गया है, जिसमें हजारीबाग शहर भी शामिल है. हम सभी को स्वच्छता के मामले में हजारीबाग को पहचान दिलाना है.
डीसी ने निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी घरों में शौचालय बनवाने का निर्देश दिया. साथ ही शहर को खुले में शौच से मुक्त बनाने की बात कही. डीसी ने कहा कि शहर में 3000 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. साफ-स्वच्छ शहर बनाने के लिए निगम उपाध्यक्ष आनंद देव ने शहरवासियों से अपील की है. मौके आइएएस प्रशिक्षु राम निवास यादव, एसडीओ शशिरंजन, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह, वार्ड पार्षद दीप रंजन, विजय चौधरी, कमल गोप व मो नसीम समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version