कम दर पर धान खरीदनेवाले बिचौलियों पर होगा केस

किसान जिला आपूर्ति कार्यालय को कर सकते हैं शिकायत हजारीबाग : समर्थन मूल्य से कम दर धान खरीदनेवाले बिचौलियों पर जिला प्रशासन एफआइआर करेगा. किसानों को इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी या जिला आपूर्ति कार्यालय को लिखित शिकायत करनी होगी. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिरंजन व डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने दी. मीडिया से बात करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:29 AM
किसान जिला आपूर्ति कार्यालय को कर सकते हैं शिकायत
हजारीबाग : समर्थन मूल्य से कम दर धान खरीदनेवाले बिचौलियों पर जिला प्रशासन एफआइआर करेगा. किसानों को इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी या जिला आपूर्ति कार्यालय को लिखित शिकायत करनी होगी. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिरंजन व डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने दी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 1470 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. इसके अलावा राज्य सरकार 130 रुपया प्रति क्विंटल बोनस के रूप में किसानों को देगी. इस तरह एक क्विंटल धान की बिक्री करने पर किसानों 1600 रुपया मिलेगा. किसान अपने धान को नेकॉफ को ही बेचें.
आउटसोर्सिंग कंपनी खरीदेगी धान: एसडीओ शशिरंजन ने बताया कि जिले भर के 14 पैक्सोंसे आउटसोर्सिंग कंपनी नेकॉफ धान खरीदेगी. इसमें चौपारण से दादपुर, चलकुशा से मनैया, पदमा से रोमी, चुरचू से चरही व चुरचू, इचाक से अलौंजा, रतनपुर, बरियठ व देवकुली, बड़कागांव से नापोखुर्द, बड़कागांव पश्चिम, नयाटांड़, कटकमसांडी, बरही से गौरया करमा, डाडी से हेसांग, दारू से महेशरा पैक्स से धान की खरीदारी होगी. उन्होंने बताया कि जिले भर में छह हजार किसानों ने धान बिक्री के लिए आवेदन दिया है. 2650 आवेदनों को सत्यापित कर नेकॉफ को धान खरीद के लिये भेजा गया है. एक दो दिनों में खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. एक एकड़ जमीन पर एक किसान 16 क्विंटल ही धान बेच पायेंगे.
राइस मिल आवेदन दें: डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि मिलिंग करने के लिए हजारीबाग की राइस मिल आवेदन दे सकते हैं. उन्हें तुरंत संबंधन किया जायेगा. जिले में हेमकुठ राइस मिल प्रालि, मां कमख्या राइस मिल को धान अधिप्राप्ति की मिलिंग का कार्य सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version