चहारदीवारी निर्माण पर रोक

दारू : दारू अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर की चहारदीवारी निर्माण कार्य पर बीडीओ सह सीओ सीमा कुमारी ने रोक लगा दी. दस दिनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा था. सीओ ने गुरुवार को मौखिक आदेश पर काम बंद करवाया. एक एकड़ 31 डिसमिल जमीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिये स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:30 AM
दारू : दारू अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर की चहारदीवारी निर्माण कार्य पर बीडीओ सह सीओ सीमा कुमारी ने रोक लगा दी. दस दिनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा था. सीओ ने गुरुवार को मौखिक आदेश पर काम बंद करवाया.
एक एकड़ 31 डिसमिल जमीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिये स्थानीय रैयतों ने भूमि दान के रूप में दी थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने आम इश्तेहार निकाल कर कुल 17 प्लॉट पर 1.31 एकड़ जमीन प्रखंड के लिये सीमांकन किया. उसी जमीन पर कार्यालय भवन बनाया गया है. शेष खाली जमीन पर चारदिवारी का निर्माण हो रहा था. विवादित बतायी जा रही जमीन (प्लॉट-2310) पर सरकारी बंगला व चहारदीवारी है. प्लाट संख्या 2311 में 13 डिसमिल जमीन तहसील ऑफिस दारू के नाम से अंकित है.
17 डिसमिल जमीन (खाता-134, प्लॉट 2310, 2311) अधिवक्ता भैया नागेंंद्र नारायण के वंशजों की है. इधर, चहारदीवारी कार्य को बंद कराने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की है. प्रमुख ललिता देवी, जिप सदस्य उमा देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि उक्त जमीन सरकारी है.
इस मामले को सदर एसडीओ शशिरंजन और डीसी रवि शंकर शुक्ला को अवगत करायेगें. वहीं बीडीओ सीमा कुमारी ने कहा कि यह जमीन विवादित है. पूरे मामले को एलआरडीसी के पास भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version