कैशलेस से हर व्यक्ति को जोड़ा जायेगा

सिमरिया. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय डिजिटल पेमेंट कैशलेस को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. इसका शुभारंभ प्रमुख मीना देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीओ जयप्रकाश करमाली व उपप्रमुख ललिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि बदलते समय की मांग कैशलेस है. कैशलेस होने से बैंकों का चक्कर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:31 AM
सिमरिया. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय डिजिटल पेमेंट कैशलेस को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. इसका शुभारंभ प्रमुख मीना देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीओ जयप्रकाश करमाली व उपप्रमुख ललिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि बदलते समय की मांग कैशलेस है. कैशलेस होने से बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा व समय की बचत होगी. उन्होंने पीएम के इस अभियान को सफल बनाने पर बल दिया. बीडीओ लीना प्रिया ने कहा कि कैशलेस की सुविधा से हर व्यक्ति को जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कैशलेस से लोगों को जोड़ा जा रहा है. कार्यालय में भी कैशलेस के माध्यम से काम होगा. सीओ ने कहा कि 28 दिसंबर को हल्का में इसका प्रैक्टिकल किया जायेगा. जिससे जमीन का कागजात दुरुस्त होगा और भ्रष्टाचार से मुक्त होंगे. उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कैशलेस की जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया सुगन महतो, शालिनी ज्योति, पम्मी देवी, मुक्ता पांडेय, कृष्णा साव, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, डीलर, व्यवसायी, शिक्षक, गैस एजेंसी के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version